Skip to main content

मुख्य पृष्ठ

भारत सरकार ने पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा देने का अभियान शुरू किया है. इस योजना के तहत किसानों को फसलों के साथ साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए भी केसीसी की सुविधा प्रदान की जा रही है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप अपने जिले के कृषि /मत्स्य /पशुपालन विभाग या नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा केसीसी के लिए जरूरी खसरा/खतौनी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिले के विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न विभागीय कर्मचारी केसीसी आवेदन भरने एवं बैंकों में जमा कराने हेतु सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।

इसी क्रम में किसानों के केसीसी आवेदनों की जिले स्तर पर समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। इस व्यवस्था के माध्यम से किसानों को केसीसी कार्ड बनवाने से संबंधित समस्यों का निराकरण आसानी से किया जा सकेगा।


बाराबंकी ऑनलाइन केसीसी आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें